Manmohan Badhana

BJP से टिकट के प्रबल दावेदार Manmohan Badhana का कहना नहीं करूंगा स्वार्थ की राजनीति, पढ़िए

पानीपत

सिटी तहलका के लिए समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

Haryana में लगभग दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी कड़ी में Panipat के Samalkha हल्के से विधानसभा चुनाव के लिए प्रबल दावेदार व (BJP) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता Manmohan Badhana ने आज अपने फार्म हाउस करहंस में युवाओं की टीम को संबोधित किया।

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा आपसी झगड़ों में ना पड़कर क्षेत्र के विकास की बातें करें और हमेशा भाईचारे को बढ़ावा दें। साथ ही भड़ाना ने यह भी कहा कि गांवों में युवा टीम हल्के में होने वाले विकास कार्यों की एक लिस्ट बनाएं ताकि उन्हीं के मुताबिक कार्य किया जा सके।

Whatsapp Channel Join

सभी व्यवस्थाओं को ठीक करने का प्रयास

मनमोहन भड़ाना ने कहा कि उनके पिता ने इस क्षेत्र में जितना विकास कार्य किया है। उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर वह खुद भी विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। भड़ाना का कहना है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे यहां पर एक इंजीनिरींग कॉलेज और एक बड़ा अस्पताल बनाएंगे। साथ ही समालखा में पानी की निकासी की भी सही व्यवस्था नहीं है और सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। इन सबको ठीक करवाने का भी प्रयास भड़ाना के द्वारा किया जाएगा।

हालांकि मनमोहन भड़ाना ने यह भी कहा कि यह प्रयास वे अकेला नहीं कर सकते बल्कि उन्हें जनता के सहयोग की जरूरत है। जनता के सहयोग से ही यह कार्य करवा पाएंगे। भड़ाना ने कहा कि ‘मुझे मेरे युवा साथियों का सहयोग, बुजुर्ग लोगों का आशीर्वाद और माता बहनों का प्यार मिलता रहना चाहिए ताकि मुझे एनर्जी मिलती रहे।’

स्वार्थ की राजनीति नहीं करूंगा

वहीं दूसरी और पत्रकार वार्ता में मनमोहन भड़ाना ने कहा कि मुझे ज्यादा राजनीतिक बातें तो आती नहीं, पार्टी में बहुत से नेता काम करते हैं। पार्टी जिस भी व्यक्ति को टिकट देगी सभी मिलकर उसका साथ देंगें और चुनाव जीतने का काम करेंगे। इसके अलावा जहां उन्होंने कहा कि वह कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं करेंगे। अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो वे 5 साल तक लोगों की भलाई के लिए ही कार्य करते रहेंगे।