sonipat sundar branch nehar

Sonipat में सुंदर ब्रांच नहर की टूटी पटरी, खड़ी फसलों को हुआ भारी नुकसान, पढ़िए

सोनीपत

Haryana के Sonipat के गांव भावड़ में सुंदर ब्रांच नहर की पटरी टूट गई है। पटरी टूटने से पानी बड़ी ही तेजी के साथ खेतों में बह रहा है। जिसके चलते किसानों व ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लगी हुई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि करीब एक घंटे से पानी तूफानी रफ्तार में खेतों में बह रहा है। जिससे खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

वही सैकड़ों एकड़ जमीन भी पानी से लबालब हो गई है। फिलहाल नहर के टूटे किनारे को पाटने का काम शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि पीछे से ही पानी को बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुंदर ब्रांच नहर गांव भावड़ के पास से टूटी है। सुंदर ब्रांच नहर इन दिनों पानी से लबालब चल रही है।

करीब 50 फुट के कटाव से खेतों में जा रहा पानी

इसी कड़ी में रविवार यानी की आज दोपहर के समय अचानक से इसका एक किनारे टूट गया। इससे पहले कि टूटे किनारे को ठीक किया जाता, कटाव ज्यादा बढ़ गया। फिलहाल करीब 50 फुट के कटाव से पानी खेतों में जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

बता दें कि नहर के पानी से सैंकड़ों एकड़ खेत डूब गए हैं। ऐसे में नहर टूटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण व किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन वे टूटे किनारे को पाटने का काम शुरू नहीं कर पाए। हालांकि ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना नहर विभाग को देकर नहर में पीछे से पानी को रोकने की मांग की गई है, ताकि पानी के बहाव की रफ्तार में कमी आए और किनारे को ठीक किया जा सके।

अन्य खबरें..