हरियाणा के जिला रोहतक स्थित वैश्य कॉलेज के साथ रेलवे लाइन के पास बने पार्क में एक करीब 55 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। इस दौरान हरियाणा पुलिस और जीआरपी के बीच इलाके को लेकर करीब 2 घंटे तक बहस होती रही। पुलिस पार्क को जीआरपी का इलाका और जीआरपी हरियाणा पुलिस का एरिया बताती रही। बाद में मीडिया को देख जीआरपी ने मामले में कार्यवाही शुरू की। बुजुर्ग का शव पार्क में बनी कुर्सी पर पड़ा हुआ था। मृतक के मुंह से खून निकला हुआ था। शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग की दो दिन पहले ही मौत हुई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि रोहतक में एक बुजुर्ग की मौत के बाद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें जीआरपी और हरियाणा पुलिस के बीच करीब 2 घंटे तक इलाके को लेकर बहस होती रही। आखिर में मीडिया को देख जीआरपी पुलिस ने पहल करते हुए कार्रवाई शुरू की। दरअसल रोहतक के वैश्य कॉलेज के पास रेलवे लाइन के पास एक पार्क बना हुआ है। जिसमें एक बुजुर्ग का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना किसी राहगीर ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई शुरू नहीं की। हरियाणा पुलिस का मानना था कि यह इलाका रेलवे का है और इस मामले में जीआरपी कार्रवाई करेगी।
इस दौरान हरियाणा पुलिस ने खुद ही फोन कर जीआरपी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंचे जीआरपी और हरियाणा पुलिस में करीब 2 घंटे तक इस बात को लेकर बहस होती रही कि यह इलाका रेलवे के अंतर्गत नहीं आता है तो वही हरियाणा पुलिस ने कहा कि जहां पर शव पड़ा मिला, यह एरिया रेलवे के अंतर्गत आता है, इसलिए 2 घंटे तक बहस होती रही। बाद में मीडिया को देख हरियाणा पुलिस वहां से रफू चक्कर हो गई। इसके बाद मामले में जीआरपी को कार्रवाई शुरू करनी पड़ी।
जब जीआरपी अधिकारी से पूछा गया कि इलाके को लेकर बहस होती रही तो जीआरपी अधिकारी सुनील कुमारी ने बताया कि इस बात को लेकर संदेह बना हुआ है कि यह इलाका आखिर किसका है। मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष है। जिसके मुंह से खून निकला हुआ था। शव को देखकर लग रहा है कि दो दिन पहले बुजुर्ग की मौत हुई है। हालांकि मौत कैसे हुई है, यह अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।