frar

Rohtak : ड्राइवर 1 लाख 82 हजार रुपये लेकर फरार, ट्रांसपोर्टर ने की शिकायत

रोहतक

Rohtak में एक ट्रांसपोर्टर के 1 लाख 82 हजार रुपये लेकर ड्राइवर के भागने का मामला सामने आया है। भिवानी के एक ट्रांसपोर्टर ने मध्य प्रदेश के रहने वाले ड्राइवर को गाड़ी पर चालक के रूप में रखा था। ड्राइवर ने दो चक्कर लगाए, लेकिन जैसे ही उसे पैसे मिले, वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की शिकायत आर्य नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है।

भिवानी के कोंट रोड निवासी रोहित ने रोहतक के आर्य नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके पास एक ट्रक है, जिस पर उन्होंने मध्य प्रदेश के जिला आशता निवासी दीपक को ड्राइवर रखा था। रोहित ने अपनी गाड़ी में लकड़ियां लोड कर दीपक को 10,000 रुपये देकर अंबाला के नारायणगढ़ भेजा था। दीपक ने वहां मील में गाड़ी खाली की और 1,62,000 रुपये नगद ले लिए। इसके बाद वह हिमाचल गया और वहां से सीमेंट की टीन लोड कर रोहतक के लिए चला। उसने ट्रांसपोर्टर से 10,000 रुपये और ले लिए।

ड्राइवर फरार

रोहित ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी लेकर रोहतक पहुंचा और माल खाली कर दिया। फिर उसे भिवानी आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं पहुंचा। जीपीएस के माध्यम से गाड़ी का पता लगाकर रोहित ने देखा कि गाड़ी रोहतक में खाली खड़ी थी। वह गाड़ी को भिवानी ले आया और पुलिस को शिकायत दी कि ड्राइवर 1,82,000 रुपये लेकर भाग गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें