Employees held a state level convention

Rohtak में कर्मचारियों ने State Level Convention कर लिया फैसला, Election में खामियाजा भुगतेगी सरकार

रोहतक

Rohtak में नगरपालिका कर्मचारी(Employees) संघ हरियाणा का राज्य स्तरीय कन्वेंशन(State Level Convention) रविवार को हुआ। जिसकी अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ उप प्रधान रमेश तुषामड़ ने और मंच संचालन महासचिव मांगेराम तिगरा ने किया। रमेश तुषामड़ ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार पिछले 10 वर्षो से कर्मचारी का शोषण कर रही है, जिसका खामियाजा चुनाव(Election) में सरकार(government) को भुगतने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 10 वर्ष के कार्यकाल में एक भी कर्मचारी को पक्का नहीं किया। लगातार ठेका प्रथा लागू कर कर्मचारियों को ठेकेदार की गुलामी झेलने को मजबूर कर रही है। मेश तुषामड़ ने कहा कि मांगों को पूरा करवाने के लिए संघ आंदोलन करता है और आंदोलन के दबाव में आकर सरकार ने कई दौर की वार्ता भी की। वार्ताओं में जो मांग पत्र में मांग की उन सभी पर सहमति बनती है, लेकिन सहमति बनने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। जिस कारण प्रदेश की पालिकाओं, परिषदों, निगमों व अग्निशमन का कर्मचारी सरकार की वायदा खिलाफी व शोषण की नीतियों के खिलाफ आंदोलन पर है।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान धर्मवीर फौगाट ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी, जन विरोधी तथा सामाजिक न्याय विरोधी साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का तमाम कमेरा वर्ग इस सरकार के खिलाफ आंदोलन पर है। अगर कर्मचारियों की मांगों का तुरंत प्रभाव से समाधान नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। क्योंकि लगातार सरकार कर्मचारियों के हित में कामना करके देश के पूंजीपतियों के हक में काम कर रही है।

Whatsapp Channel Join

मुख्यमंत्री के नाम सौंपेंगे ज्ञापन

कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए मांगो को पूरा करवाने के लिए राज्यस्तरीय कन्वेंशन में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला लिया। 13 व 14 जून को सभी निगम आयुक्तों व डीएमसी के माध्यम से निकाय मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। 20 जून को सभी डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए 1 से 31 मई तक सभी पालिकाओं, परिषदों, निगमों व अग्निशमन केंद्रों पर सदस्यता अभियान किया जाएगा।