दो बेटियों के पिता Manipur में शहीद: Rohtak के सपूत की वीरगति पर पूर्व CM ने दी श्रद्धांजलि

दो बेटियों के पिता Manipur में शहीद: Rohtak के सपूत की वीरगति पर पूर्व CM ने दी श्रद्धांजलि

रोहतक

Haryana के Rohtak जिले के गांव किलोई निवासी बीएसएफ जवान सुनील पहलवान मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर से पूरे परिवार और गांव में शोक का माहौल है। शहीद जवान दो बेटियों के पिता थे और तीन भाइयों में सबसे बड़े थे।

शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गांव लाया जाएगा, जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा करीब 45 वर्षीय सुनील पहलवान ने 17-18 साल पहले कड़ी मेहनत और लगन से बीएसएफ में भर्ती होकर देश सेवा का रास्ता चुना। बचपन से ही पहलवानी में रुचि रखने वाले सुनील ने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत से बीएसएफ में जगह बनाई।

फिलहाल उनकी तैनाती मणिपुर में थी, जहां ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी शहादत पर गांव और क्षेत्र के लोग गर्व और गम के मिश्रित भाव में हैं।

15 दिन पहले छुट्टी से लौटे थे ड्यूटी पर

उनके दोस्त धर्मबीर ने बताया कि सुनील कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आए थे। लगभग 15 दिन पहले छुट्टी खत्म कर वे वापस ड्यूटी पर लौटे थे। 22 दिसंबर को यह दुखद सूचना मिली कि सुनील शहीद हो गए। धर्मबीर ने बताया कि वह सुबह ड्यूटी पर तैनात थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में सुनील ने वीरगति प्राप्त की। सूचना मिलने के बाद गांव और परिवार में शोक का माहौल छा गया है।

सुनील पहलवान दो बेटियों के पिता थे। धर्मबीर ने बताया कि सुनील जब भी गांव आते थे, वह उनसे मिलते थे और हमेशा खुशमिजाज रहते थे। पहलवानी के प्रति उनका लगाव भी गहरा था। अब सुनील पहलवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव किलोई पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पूर्व सीएम और सांसद ने शहीद सुनील पहलवान को श्रद्धांजलि दी

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने सोशल मीडिया पर शहीद सुनील पहलवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “किलोई के वीर सपूत सुनील पहलवान (BSF) की मणिपुर में शहादत की खबर से मन व्यथित है। कर्तव्यपालन करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद को सादर श्रद्धांजलि व उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

23 rtk 17 1734953261

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भी शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “मणिपुर में BSF के सुनील (किलोई) ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी शहादत को विनम्र श्रद्धांजलि व परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट करता हूं। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश अपने शहीद के परिवार के साथ एकजुट खड़ा है।”

दोनों नेताओं ने शहीद जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उनके बलिदान को याद करते हुए पूरा देश शहीद के साथ खड़ा होने की बात कही।

Read More News…..