गांव डोभ निवासी 24 वर्षीय मनोज की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। हत्या के बाद बहु अकबरपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कई जगह छापेमारी कर हत्या आरोपी रणजीत और उसके पुत्र रक्षित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अदालत से दोनों को 3 दिन के रिमांड पर लिया है। वारदात से हॉरर किलिंग का मामला सामने आ रहा है।
क्या है मामला
मृतक मनोज का लगभग 4 साल पहले गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक मनोज युवती को लेकर गांव से फरार हो गया था। इसी मामले में मनोज को जेल हो गई थी और फिलहाल वह जेल से बाहर आया हुआ था। युवती का भाई मनोज से रंजीश पाले हुए था और मनोज को जान से मारने की योजना बनाए हुए था।
ईंटो से वार कर दिया हत्या को अंजाम
27 जुलाई को डोभ निवासी मनोज सुबह 5:00 बजे अपने घर से गांव के स्कूल की तरफ घूमने के लिए गया हुआ था। उसी वक्त हत्यारोपी रक्षित और उसके पिता रणजीत सिंह ने मनोज का पीछा करते हुए ईंटो से वार कर दिया। मृतक मनोज जान बचाने के लिए गांव स्थित बालाजी मंदिर में पहुंच गया जहां पर पिता पुत्र ने मनोज पर ईंटों से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
ग्रामीणों द्वारा मंदिर में खून से लथपथ पड़े मनोज के शव के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक मनोज के चाचा धर्मवीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। गठित टीम ने छापामारी करते हुए हत्या के आरोप में रणजीत और रक्षिता पिता पुत्र को गिरफ्तार कर अदालत पेश किया है जहां पुलिस ने जांच के लिए दोनों को अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।

