शहर में शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई जुमे की नमाज, लोगों ने पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद

रोहतक

नूंह, मेवात, पलवल में हुई हिंसक घटना के बाद प्रदेश सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है। रोहतक में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। नूंह में हुई हिंसक घटना के बाद रोहतक पुलिस प्रसासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया है। तीनों मस्जिदों में 1 बजे जुमे की नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पहुंचे उसके बाद नमाज अदा की। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।

शरारती तत्वों पर नजर रखी गई पैनी नजर

शहर की तीनों मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा की गई जिसको लेकर पुलजस प्रसासन पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दिया । किला रोड़ पर लाल मस्जिद के बहार कड़ी सुरक्षा लगाई गई है । डीएसपी डॉक्टर रविन्द्र का कहना है कि नूह हिंसा के बाद शहर की तीनों मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। सभी शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई माहौल न खराब कर सके अगर कोई व्यक्ति माहौल खराब करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी ।

Whatsapp Channel Join

लाल मस्जिद के इमाम ने लिया था फैसला, घर पर ही पढ़े नमाज मस्जिद रहेगी बंद

लाल मस्जिद के बाहर तैनात सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को देखते हुए मस्जिदों में नमाज अदा होनी थी। लेकिन लाल मस्जिद के इमाम ने फैसला लिया है कि नूह दंगों को देखते हुए आज जुम्मे की नमाज मस्जिद में नहीं बल्कि घर पर ही पढ़ी जाएगी। इमाम ने सभी मुसलमान भाइयों से प्रार्थना करते हुए कहा कि कोई भी मस्जिद में न आ कर अपने घर पर ही नमाज़ पढ़े।

मस्जिदों के बहार तैनात रहे पुलिसकर्मी

सब इंस्पेक्टर बलराज का कहना है कि सभी मस्जिदों के बहार पुलिसकर्मी पूरी तरह से तैनात है। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व इस दौरान किसी घटना को अंजाम देता है तो उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने लाल मस्जिद के बहार बैरी गेट लगाकर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है और हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखे हुए है ।