हरियाणा के रोहतक के बालंद गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं परिवार के छह सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। असल में 15 अगस्त की रात को उन्होंने घर में पेठे की सब्जी बनाई थी जिसे खाने के बाद परिवार के सभी 9 सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार में…
हरियाणा के रोहतक जिले के बालंद गांव में रात को खाना खाने से 3 बच्चों की मौत हो गई। साथ ही परिवार के अन्य 6 लोग पीजीआई और निजी अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। असल में 15 अगस्त की रात को दो भाइयों के परिवार ने मिलकर खाना खाया था, जिसमें 9 सदस्य थे।
16 अगस्त की सुबह उठते ही परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होनी शुरू हो गई जिसके बाद वह घर के पास के ही डॉक्टर से दवा लाए पर दवा खाने के बाद हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें पीजीआई और निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन वहां परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो की हालत ज्यादा गम्भीर बनी हुई है।
खाने में बताया जा रहा जहरीला पदार्थ
बताया जा रहा है कि यह घटना फूड पॉइजनिंग होने की वजह से हुई थी। परिवार के 7 सदस्यों का इलाज अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार परिवार ने जो खाना खाया था, उसमें कोई जहरीला पदार्थ था। मृतकों की पहचान 7 साल की दिव्या, 5 साल की लक्षिता और 1 वर्षीय ख्याति के रूप में हुई है।
दोनों भाईयों का परिवार
जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के बालंद गांव के राजेश और राकेश दो भाई हैं और दोनों का परिवार एक साथ ही रहता है। राजेश की चार बेटियां हैं और राकेश का एक बेटा है। राकेश खेती-बाड़ी का काम करता है और राजेश ट्रांसपोर्ट का काम करता है। कई सालों से इकट्ठे ही रहते हैं।
बच्चियों का करवाया जाएगा पोस्टमार्टम
शिकायत मिलने पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल जिन बच्चियों की मौत हुई है उनका पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद उस खाने की भी जांच की जाएगी जो सारे परिवार ने मिलकर खाया था। पुलिस को आशंका है की खाने में कोई जहरीला पदार्थ हो सकता है या फिर कोई ऐसा जीव जो जहरीला होता है वह खाने में गिर गया होगा। पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है।