Haryana के Rohtak शहर में दो किन्नर गुटों में जमकर हंगामा हुआ है। किन्नर परी और किन्नर रुखसाना गुट के बीच में एक दूसरे के इलाके में बधाई मांगने को लेकर लड़ाई चल रही है, जिसमें दोनों गुटों में झगड़ा हो गया था और उसके बाद मामला कोर्ट के अधीन चल रहा है।

आज दोनों गुट एक बार फिर भिड़ गए, हालांकि हंगामा देख आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी डायल 112 पुलिस पहुंची और उन्हें आर्य नगर थाना में ले जाया गया। विजयनगर की रहने वाली किन्नर परी ने बताया कि उसके गुरु ने बधाई मांगने के लिए उसे इलाका दिया हुआ है और वह उस इलाके में बधाई मांगने जाती है।

तभी रुखसाना जो की लिंग परिवर्तन करवा कर किन्नर बनी है, वह बधाई मांगने के लिए आ जाती है। जब उसे रोका जाता है तो वह कुछ बदमाश युवको को ले आती है और हमारे साथ मारपीट करती है। इसी को लेकर उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत भी दी है। जिस मामले में आज कोर्ट में पेशी थी और कोर्ट ने दोनों पक्षों को बुलाया हुआ था।

किन्नर परी ने बताया कि उसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन किया तभी पुलिस पहुंची और अब उन्हें आर्य नगर थाने में ले जाया गया है। दो दिन पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी उसी के चलते पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन कुछ युवक अभी भी फरार चल रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके साथ फिर कोई मारपीट ना हो जाए, इसीलिए वह आर्य नगर थाना में पहुंची है।
