Rohtak

Haryana में किन्नरों के 2 गुटों के बीच भारी बवाल, सड़क पर जमकर हुआ हंगामा, रोड़ जाम

रोहतक

Haryana के Rohtak शहर में दो किन्नर गुटों में जमकर हंगामा हुआ है। किन्नर परी और किन्नर रुखसाना गुट के बीच में एक दूसरे के इलाके में बधाई मांगने को लेकर लड़ाई चल रही है, जिसमें दोनों गुटों में झगड़ा हो गया था और उसके बाद मामला कोर्ट के अधीन चल रहा है।

Screenshot 1369

आज दोनों गुट एक बार फिर भिड़ गए, हालांकि हंगामा देख आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी डायल 112 पुलिस पहुंची और उन्हें आर्य नगर थाना में ले जाया गया। विजयनगर की रहने वाली किन्नर परी ने बताया कि उसके गुरु ने बधाई मांगने के लिए उसे इलाका दिया हुआ है और वह उस इलाके में बधाई मांगने जाती है।

Screenshot 1372

तभी रुखसाना जो की लिंग परिवर्तन करवा कर किन्नर बनी है, वह बधाई मांगने के लिए आ जाती है। जब उसे रोका जाता है तो वह कुछ बदमाश युवको को ले आती है और हमारे साथ मारपीट करती है। इसी को लेकर उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत भी दी है। जिस मामले में आज कोर्ट में पेशी थी और कोर्ट ने दोनों पक्षों को बुलाया हुआ था।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 1364 1

किन्नर परी ने बताया कि उसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन किया तभी पुलिस पहुंची और अब उन्हें आर्य नगर थाने में ले जाया गया है। दो दिन पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी उसी के चलते पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन कुछ युवक अभी भी फरार चल रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके साथ फिर कोई मारपीट ना हो जाए, इसीलिए वह आर्य नगर थाना में पहुंची है।

Screenshot 1365

अन्य खबरें

हिसार में 4680 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा हरियाणा का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, एयरपोर्ट के पास होगा क्लस्टर, 32 हजार करोड़ का संभावित निवेश और 10 हजार से अधिक रोजगार के अवसर

हिसार में 4680 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा हरियाणा का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, एयरपोर्ट के पास होगा क्लस्टर, 32 हजार करोड़ का संभावित निवेश और 10 हजार से अधिक रोजगार के अवसर