हरियाणा के Rohtak जिले के गांव चमारिया से हत्या का मामला सामने आया है। जहां कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास मृतक चतर सिंह अपने घर आया था। जहां पर उसकी अपने छोटे बेटे सत्यवान के साथ जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। बेटे ने तैश में आकर पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे उसका सिर फूट गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु की। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सूचना मिलने के बाद जब टीम मौके पर पहुंची तो चतर सिंह का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। इसके सिर पर डंडे से कई वार किए गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।