Prisoner absconds with handcuffs in Rohtak

Jhajjar का बंदी Rohtak PGI के वार्ड से हथकड़ी सहित फरार, Dulina Jail से उपचार के लिए कराया था दाखिल

रोहतक

हरियाणा के जिला रोहतक स्थित पीजीआई के वार्ड में दाखिल हत्या के आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी अरविंद सुबह 3 बजे के बाद पीजीआई के वार्ड से फरार हो गया। उसके हाथ में अब भी हथकड़ी बंधी है। बंदी के फरार होने से झज्जर पुलिस की परेशानी बढ़ गई है, जो अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।

झज्जर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर बिजेंद्र मलिक का कहना है कि अरविंद के खिलाफ झज्जर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज है, जो अभी अदालत में विचाराधीन है। अरविंद को बीमार होने के कारण दुलीना जेल से रोहतक पीजीआई में दाखिल कराया था। डॉक्टरों ने उपचार के लिए उसे दाखिल कर लिया। जिसे रोहतक पीजीआई के विशेष वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन रविवार सुबह 3-4 बजे के बीच आरोपी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है, जिसके हाथ में हथकड़ी बंधी हुई है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। उनका कहना है कि जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।

रोहतक पीजीआई 1