नए संसद भवन में कैबिनेट में महिला आरक्षण बिल पेश होने से पहले ही मोदी सरकार की चारों तरफ सराहना हो रही है। महाभारत में युधिष्ठिर का रोल करने वाले और रोहतक की स्टेट यूनिवर्सिटी आफ परफॉर्मेंस एंड विजुअल आर्ट के वीसी गजेंद्र चौहान ने इस बिल से महिलाओं का सशक्तिकरण होने की बात कहा है।
उन्होंने कहा कि काफी सालों से अटके इस बिल को मोदी सरकार लागू करेगी,वही सनातन धर्म पर हो रही बहस पर भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जहां राहुल गांधी को पप्पू कहा है तो वहीं सनातन धर्म पर कोईह भी आंच न आने की बात कही है। गजेंद्र चौहान सुपवा यूनिवर्सिटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
गजेंद्र चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पप्पू कह डाला
कई दिनों से सनातन धर्म पर हो रही बहस को लेकर स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट के वाइस चांसलर और महाभारत में धर्मराज युधिष्ठिर का रोल कर चुके गजेंद्र चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पप्पू तक कह डाला। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की नींव इतनी गहरी है की इतने युद्ध होने के बाद भी सनातन धर्म पर कोई आज नहीं आई है। उन्होंने कहा कि हर जगह इस तरह के पप्पू मिल ही जाते हैं जो सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं।
रामलीला में जनक का रोल करेंगे गजेंद्र चौहान
गजेंद्र चौहान आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में शुरू हो रही रामलीला के लिए वह जनक का रोल करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में होने वाली इस रामलीलाओं को 40 करोड लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में रामलीला का होना जरूरी है।
मोदी सरकार की खूब तारीफ की
गजेंद्र चौहान ने आज मोदी सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले महिला आरक्षण बिल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि काफी सालों से अटके इस बिल को मोदी सरकार कैबिनेट में पेश करेगी जो महिलाओं के सशक्तिकरण का रास्ता होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं का सम्मान किया जाता है और इसलिए यह सरकार की बेहतरीन सोच का नतीजा है जो आज यह बिल पेश होने वाला है।