National boxer missing

Rohtak से National Boxer लापता, मानसिक रूप से था Disturbed, तलाश में जुटी Police

रोहतक

Rohtak के सुखपुरा चौक पर स्थित छोटूराम नगर के एक नेशनल बॉक्सर(National Boxer) रजत कालीरमन(Rajat Kaliraman), जिन्हें मोना के नाम से भी जाना जाता है, अब लापता हैं। रजत ने अपने घर से स्कूटी(Scooty) पर निकला था, लेकिन वह अब तक वापस नहीं आए हैं। इसके बाद उनके परिवार ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है।

वहीं उनके परिवार ने पुलिस को मामले की शिकायत की है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके खोज की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजत के पिता दलेल सिंह ने बताया कि उनका बेटा बॉक्सिंग खिलाड़ी है और वह कई मेडल जीत चुके हैं। रजत 91 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में खेलते थे और उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। रजत के पिता ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से थोड़ा परेशान था और उसे उसके साथ चीटिंग का सामना करना पड़ा था। पुलिस तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

शिकायत में बताया कि वह हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हैं। उसको चार बच्चे (3 बेटे व एक बेटी) हैं। 2 बेटे व एक बेटी शादीशुदा हैं। वहीं उसका छोटा बेटा करीब 31 वर्षीय रजत कालीरमन उर्फ मोना 8 अप्रैल को करीब 1 बजे घर से बिना बताए स्कूटी पर सवार होकर चला गया। जो वापस नहीं लौटा।

Whatsapp Channel Join

नेशनल-स्टेट लेवल बॉक्सिंग में जीते कई मेडल

दलेल सिंह ने बताया कि उसका बेटा रजत कालीरमन बॉक्सिंग खेलता था। जिसने नेशनल व स्टेट लेवल की बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कई मेडल जीते। उसका बेटा 91 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में खेलता था। जिसने 2009 में तमिलनाडु में आयोजित 42वीं यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं 2012 में प्रथम आरएस यादव मेमोरियल सीनियर मैन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था।