Naveen Jaihind appeared in Rohtak court

Rohtak court में पेश हुए Naveen Jaihind, पहरावर जमीन Dispute की थी डेट, बोलें उसी जमीन पर होगा Parshuram Janmotsav

रोहतक

Rohtak court में सोमवार को जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद(Naveen Jaihind) पेश हुए। उन पर पहरावर जमीन विवाद(Dispute) को लेकर केस चल रहा है। जिसकी आज तारिख थी। अगली सुनवाई 13 मई को होगी। नवीन जयहिंद ने कहा कि इस बार परशुराम जन्मोत्सव(Parshuram Janmotsav) का आयोजन उसी जमीन पर होगा।

नवीन जयहिंद ने कहा कि पहरावर जमीन के कब्जे के आरोप में चल रहे केस की आज तारिख थी। उन्होंने बताया कि वहां पर बोर्ड तोड़े गए थे, जिसके बाद प्रशासन द्वारा 2 केस किए गए थे। इसके बाद सरकार को उस जमीन को देनी पड़ी। अब इस केस का कोई औचित्य नहीं बनता। अब 19 मई को उस जमीन पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी जमीन पर 121 फीट की भगवान परशुराम मूर्ति के लिए नींव रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोर्ट में पेशी के बाद अगली तारिख 13 मई की लगी है, जिसमें 36 बिरादरी मिलकर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे 100 केस लग जाएं, वे डरने वाले नहीं हैं।

Whatsapp Channel Join

लोगों की आवाज उठाने पर भले ही 100 केस लगे डर नहीं

नवीन जयहिंद ने कहा कि उन पर सरकार द्वारा कई केस लगवाए गए हैं और अब तारिख पर तारिख लग रही है। लोगों की आवाज उठाने के लिए चाहे 100 केस लगें, लेकिन वे इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने लोगों की आवाज उठाई है, कोई चोरी या अपराध नहीं किया। इस तरह के केस से कोई असर नहीं पड़ता। 30 साल से इस तरह के केस चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी राज कर रहे थे और विपक्षी खाज कर रहे थे, तो वे लोगों की लड़ाई लड़ रहे थे।