WhatsApp Image 2023 09 27 at 6.40.40 AM

NIA ने जश्न सिद्धू उर्फ बाउंसर के घर मारा छापा, 8 घंटे की पूछताछ

फतेहाबाद बड़ी ख़बर रोहतक सिरसा सोनीपत

एनआईए ने बुधवार सुबह पांच बजे सिरसा के रोड़ी क्षेत्र के गांव भीमा में जश्न सिद्धू उर्फ बाउंसर के घर छापा मारा। एनआईए ने जश्न के घर की तलाशी ली और करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। एनआईए ने जश्न के दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। इसके बाद रोड़ी थाना में उसे ले जाकर छोड़ दिया। एनआईए ने जश्न बाउंसर को नोटिस देकर तीन अक्तूबर को चंडीगढ़ में तलब किया है।

जश्न बाउंसर पंजाब के किसान नेता भान्ना सिद्धू के साथ करीब डेढ़ वर्ष से काम कर रहा था। इससे पहले वह पंजाबी अभिनेता करतार चिम्मा और गायक काका के साथ भी काम कर चुका है। सूत्रों के अनुसार उसकी विदेश में बातचीत होने और खाते में फंडिंग आने पर एनआईए ने छापा कार्रवाई की है। बताया जा रहा है टीम ने उसके घर से बैंक पासबुक भी जब्त की है। उसकी मां दर्शन कौर ने बताया कि उसका बेटा कोई भी गलत काम नहीं करता था। वह भान्ना सिद्धू के साथ करीब डेढ़ वर्ष से काम कर रहा है। इसका फोन भान्ना सिद्धू भी इस्तेमाल करता था। 

बता दें कि खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर्स के गठजोड़ से जुड़े लोगों के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने हरियाणा, पंजाब सहित 6 राज्यों में बड़ी कार्रवाई की है। 50 से ज्यादा ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी की जा रही है। प्रदेश में भी 4 जगहों पर एनआईए की रेड चल रही है।

Whatsapp Channel Join

हरियाणा में सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, रोहतक में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के घर सहित अन्य जगह पर एजेंसी की छापेमारी की सूचना है। ये कार्रवाई खालिस्तानी आतंकी, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के गठजोड़ को तोड़ने के लिए की जा रही है। सिरसा में गांव भीमा में एनआईए की रेड हुई है। ये गांव पंजाब बॉर्डर से सटा हुआ है। बताया जा रहा है कि जिसके घर रेड की गई, वो बाउंसर है और विदेशों नंबरों पर रेगुलर बातचीत करता था।

खंगाला जा रहा है हिमांशु भाऊ और उससे संबंधित लोगों का ठिकाना

एनआईए की टीम आज सुबह रोहतक के गांव रिटौली पहुंची और मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ और उसके साथी साहिल के ठिकानों पर छापा मारा। टीम दोनों के घर सर्च अभियान चला रही है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, हिमांशु उर्फ भाऊ रोहतक जिले के गांव रिटौली का रहने वाला है। वह 2020 से ही फरार चल रहा है। उसके खिलाफ रोहतक में हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, अवैध हथियार, लूट, रंगदारी मांगने के 10 केस दर्ज हैं। इसके अलावा झज्जर में 7 और दिल्ली में एक अन्य आपराधिक केस में वांछित है।

विदेश से गैंग चलाने की मिल रही है सूचना

भाऊ नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग से संबंध रखता है। उसने फर्जी नाम, पता, जाली कागजातों का प्रयोग कर धोखाधड़ी से पासपोर्ट बनवाया। आरोपी द्वारा पासपोर्ट के दौरान जमा किए गए सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। पुलिस का मानना है कि आरोपी हिमांशु उर्फ भाऊ अभी भी विदेश से रंगदारी मांगने का रैकेट चला रहा है।

खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े समर्थकों और संदिग्ध लोगों को ठिकानों पर ये कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल एनआईए की तरफ से आधिकारिक रूप से छापेमारी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। एनआईए के मुताबिक, ये छापेमारी हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान में लॉरेंस, बंबीहा और अर्श डल्ला के सहयोगियों से संबंधित ठिकानों पर की जा रही है।