Rohtak Sunarian Jail

Rohtak Sunarian Jail में बंद पाकिस्तानी बंदी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती, Jammu Kashmir से अप्रैल 2023 में किया था शिफ्ट

रोहतक

हरियाणा के जिला रोहतक की Sunarian Jail में बंद आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाकिस्तान के हवालाती ने ओढ़ने वाली चादर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दौरान जब अन्य कैदियों की आंख खुली तो शोर मचाकर मुश्किल से पाकिस्तान बंदी को बचाया गया। इसके बाद बंदी को Sunarian Jail परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पाकिस्तानी बंदी इमादुल्लाह उर्फ बाबर अली की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि इमादुल्लाह उर्फ बाबर अली आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है, जिसके खिलाफ 16 UAPA एक्ट 307 और आर्म्ड एक्ट सहित जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उरी थाने में मुकदमा दर्ज है। जिसे 10 अप्रैल 2023 को रोहतक सुनारिया जेल में शिफ्ट किया गया था। वहीं जेल अधीक्षक की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।

मिली जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हत्या के प्रयास और हथियार रखने सहित कई मामलों में शामिल एक बंदी ने रोहतक की Sunarian Jail में ओढ़ने वाली चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान जब साथी कैदियों की आंख खुली तो उन्होंने शोर मचाकर मुश्किल से बंदी को बचाया गया। जिसे गंभीर अवस्था में सुनारियां जेल में ही स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वासीवाला जहसील दीपालपुर जिला ओकारा का रहने वाला इमादुल्लाह उर्फ अली बाबर के खिलाफ जम्मू कश्मीर के बारामूला के उरी थाने में वर्ष 2021 में 16 UAPA एक्ट, हत्या के प्रयास 307 और आर्म एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे। जिसे भारत सरकार के आदेश पर केंद्रीय जेल कोट भलवाल जम्मू कश्मीर से बदलकर रोहतक की Sunarian Jail में 10 अप्रैल 2023 को रेफर किया गया था।

बताया जा रहा है कि इमादुल्लाह उर्फ अली बाबर को Sunarian Jail में सुरक्षित माने जाने वाले वार्ड 3 में बंद किया हुआ था, जो 20 व 21 अप्रैल की रात करीब 12 बजे उसने ओढ़ने वाली चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दौरान सेल में बंद अन्य कैदियों की आंख खुली तो उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने मिलकर इमादुल्लाह उर्फ अली बाबर को नीचे उतारा और तुरंत जेल परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Whatsapp Channel Join

वहीं जेल अधीक्षक की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी थाने में इमादुल्लाह उर्फ अली बाबर के खिलाफ जेल नियमों का उल्लंघन करने पर शिवाजी कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। गौरतलब है कि रोहतक की Sunarian Jail में खुंखार अपराधी एवं आतंकवादियों के लिए अलग से सेल बनाई गई है। जिसमें खास तौर पर जम्मू कश्मीर से बंदी और कैदियों को यहां रखा जाता है। वहीं पुलिस इस सारे मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है।