Police presented charge sheet in the case of death of three children

Rohtak में तीन बच्चों की मौत मामले में Police ने चार्जशीट की पेश, पिता निकला हत्यारा, रसगुल्लों में दिया था बच्चों को Poison, पत्नी समेत 22 गवाह गिरफ्तार

रोहतक

Rohtak कोर्ट में एक मामले में हरियाणा के गांव कबूलपुर से जुड़ी तार ने हंगामा मचा दिया। एक पिता ने अपने चार बच्चों को (Poison)जहरीले रसगुल्ले खिला दिए, जिसके कारण तीन बच्चे मर गए, जबकि एक बच्चा बच गया। पुलिस(Police) ने इस मामले में उनकी पत्नी समेत 22 गवाहों को गिरफ्तार किया है।

मामले का पीछा करते हुए पता चला कि यह हत्या एक परिवार के कर्ज के चलते नहीं की गई, बल्कि पति के शकों और संदेहों की वजह से की गई। पति के शक के चलते उन्होंने यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाया कि अपने बच्चों को जहरीले रसगुल्ले खिला दिया। जिससे तीन बच्चों की मौत हो गई। मामले की शुरुआत रोहतक के गांव कबूलपुर में 14 नवंबर 2023 को हुई थी। उस दिन चार बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनमें से तीन बच्चों की अवस्था बहुत गंभीर थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह समय पर मां घर पर नहीं थी और पिता भी काम पर थे। अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक बच्चा पीजीआई में गया। जिसने बताया कि उसके पिता ने उन्हें जहरीले रसगुल्ले खिला दिए थे। दुर्भाग्यवश तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा बच गया।

Police presented charge sheet in the case of death of three children - 2

पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

पुलिस के जांच के बाद पता चला कि पति के मन में उसकी पत्नी के चरित्र पर शक था। पति को लगता था कि यह बच्चा उनका नहीं है। इस शक के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Police presented charge sheet in the case of death of three children - 3

पत्नी पर शक के चलते उठाया कदम

पुलिस के मुताबिक उसने बच्चों को अपना नहीं माना और उनकी हत्या की साजिश रची। सुनील का कहना है कि यह बच्चे उनके नहीं हैं, लेकिन यह सब तो शुरुआत में ताने थे। इसके बाद उन्होंने अपने बच्चों के साथ ऐसा कदम उठाया। जिससे उनकी तीन बच्चों की मौत हो गई। यह मामला काफी गंभीर है और उसका सख्ती से समाधान होना चाहिए।

Police presented charge sheet in the case of death of three children - 4