8 लाख 31 हजार के लगभग मतदाता Rohtak जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने आज तमाम तैयारियां पूरी कर ली है और पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है। रोहतक जिले के चार विधानसभाओं में 431 बूथ बनाए गए हैं, जो मतदान की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा महिलाओं के लिए पिंक बूथ और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के प्रति आकर्षण करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। 13 पैरामिलिट्री फोर्स और 100 पेट्रोलिंग पार्टी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, जिसके लिए आज रोहतक के जाट कॉलेज में आयोजित हुई कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग के बाद पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने स्टेशनों पर रवाना किया गया। इस दौरान भारी पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दरसल रोहतक जिले में चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 56 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसके लिए 831 बूथ वोटिंग के लिए बनाए गए हैं।

युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए
इस बार महिलाओं के लिए पिंक बूथ और युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। डीसी अजय कुमार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। वहीं एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि 13 पैरामिलिट्री फोर्स रोहतक में तैनात की गई है इसके अलावा 100 पेट्रोलिंग पार्टी भी तैयार की गई है जो बूथों की निगरानी करेंगे। संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों की पहचान करके अतिरिक्त फोर्स का भी इंतजाम किया गया है। किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी।
