Haryana Crime News

Haryana Crime News : 5 बहनों के इकलौते भाई की हत्या मामले में खुलासा

रोहतक

Haryana Crime News : हरियाणा के जिला रोहतक में 5 बहनों के इकलौते भाई का शव मिलने के मामले में कई खुलासे सामने आए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बता दें कि 23 अप्रैल को युवक का शव माता दरवाजा पार्क में पड़ा मिला था। तब पुलिस को मामले में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी थी। डॉक्टरों के बोर्ड ने युवक का पोस्टमॉर्टम किया तो उसके गले पर चोट लगने से मौत की बात सामने आई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि सेक्टर-3 निवासी बीरमति ने पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह करीब 20 साल से सेक्टर-3 में रह रही है। उसके 6 बच्चे हैं, जिनमें 5 लड़की और एक लड़का है। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। मृतक नरेश दो बच्चों एक बेटा और एक बेटी का पिता है, जो गांव घिलौड़ कलां में रह रहा था। बीरमति के अनुसार 2 महीने से नरेश का पत्नी ज्योति के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव चल रहा था। इसी तनाव के कारण बेटा शराब भी पी लेता था। 2 महीने से वह गांव घिलौड़ छोड़कर रोहतक आया हुआ था। 23 अप्रैल को सूचना मिली कि नरेश का शव माता दरवाजा पार्क के पास पड़ा हुआ है।

बीरमति का कहना है कि उस समय उसके बेटे नरेश की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला था। इसलिए उसका पोस्टमॉर्टम करवाया गया था। पोस्टमॉर्टम होने के बाद पता चला कि उसके बेटे की हत्या की गई है। किसी ने नरेश की गर्दन पर चोट मारी है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि उसके बेटे की हत्या करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Whatsapp Channel Join

इस संबंध में पुरानी सब्जी मंडी थाना के एसएचओ सुनील कुमार का कहना है कि नरेश के पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टरों से जानकारी ली गई है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉक्टरों के अनुसार नरेश की गर्दन के पीछे की हड्‌डी टूटी हुई है। विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसके बाद युवक की मौत को लेकर अन्य सूचना मिल सकती है।