Rohtak जिले के गांव कंसाला निवासी बलवान ने मंगलवार को रोहतक डीसी ऑफिस में चल रहे समाधान शिविर के बाहर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और उसे बचा लिया।
गांव के सरपंच पर मनरेगा योजना में धांधली का आरोप
गांव कंसाला के पंच बलवान ने आरोप लगाया है कि सरपंच ने मनरेगा योजना में भारी धांधली की है। बलवान का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत प्रशासन से कई बार कर चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उनका आरोप है कि अधिकारी सरपंच को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
पीड़ित ने बताया कि उसने समाधान शिविर में भी अपनी समस्या रखी थी, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे निराश होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया।

बलवान की मनरेगा भ्रष्टाचार शिकायत पर लोकपाल की सुनवाई, शिकायत पर आश्वासन
गांव कंसाला के पंच बलवान ने मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, जिसकी सुनवाई लोकपाल द्वारा की गई थी। उपयुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि सुनवाई के दौरान बलवान ने स्वयं बयान दिया था कि वह जांच नहीं करवाना चाहता था।
खडगटा ने बताया कि लोकपाल स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं, और यदि बलवान फिर से समाधान शिविर में अपनी शिकायत लेकर आता है, तो उसकी शिकायत पर सुनवाई की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।
बुधवार को बलवान समाधान शिविर में पहुंचे, जहां जिला परिषद के सीईओ प्रदीप उनकी समस्याएं सुन रहे थे। बलवान ने अपनी शिकायत दी, जिस पर उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।





