suicide

Rohtak: गोल्ड लोन कंपनी के असिस्टेंट ने किया सुसाइड, 3 बहनों का था एक लोता भाई

रोहतक

हरियाणा के Rohtak में गोल्ड लोन कंपनी के असिस्टेंट ब्रांच के एक मैनेजर ने सुसाइड कर लिया। युवक किराए के घर में रहता था। युवक के पास सुबह बॉस ने कॉल किया था कि 10 मिनट तक ऑफिस आ जाना।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक जिस किराए के घर में रहता था वहां उसके साथ 6 युवक और भी रहते हैं। एक युवक तो सुबह ही ब्रांच चला गया था, जब कि बाकी लोग शनिवार की छुट्टी के चलते अपने घर चले गए थे। जब सोमवार की सुबह घर पर कोई नहीं था तो युवक ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक युवक का नाम कपिल बताया जा रहा है, जो कि 25 वर्ष का था। कपिल की अभी तक शादी नहीं हुई थी और वह 3 बहनों का एक लोता भाई था।

घर में साथ रहने वाले दोस्त ने दी जानकारी

सोमवार की सुबह जब कपिल ब्रांच पर नहीं आया तो मैनेजर ने उसे फोन किया और 10 मिनट के अदंर ब्रांच आने को कहा, लेकिन वह नहीं गया। मैनेजर ने कपिल को दोबारा फोन किया मगर उसने फोन नहीं उठाया।

Whatsapp Channel Join

तब मैनेजर ने कपिल के साथ रहने वाले उसके साथी से कहा कि कपिल को अपने साथ लेकर आओ और जब उसका दोस्त घर पर आया तो उसने देखा कि कपिल कमरे में पंखे पर लटका हुआ है। इस हादसे को देख कर कपिल का दोस्त घबरा गया। उसे कुछ देर तो समझ तक नहीं आया कि क्या करूं। उसने खुद को संभाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही मृतक के परिवार वालों को भी सूचना दी। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।

अन्य खबरें