जी-20 और मेवात प्रशासन पर माहौल खराब करने का बहाना बना विश्व हिंदू परिषद ने ब्रज मंडल की यात्रा को स्थगित कर दिया है। यही नही अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों में जलाभिषेक कर किरकिरी होने से बचे है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने तो मेवात प्रसाशन पर ही सवाल खड़े कर दिए है।
उन्होंने कहा प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही हो और अगले साल धूमधाम से यात्रा निकाली जाएगी। इसके इलावा किसान नेता राकेश टिकैत के ब्रजमण्डल यात्रा निकलने पर किसानों की ट्रेक्टर यात्रा को निकालने की चेतावनी देने वाले बयान पर भी जवाब देते हुए कहा कि राकेश टिकैत की जमीन खिसक चुकी है।
जी-20 बैठक मेवात माहौल पर फोड़ा जा रहा ठीकरा : टिकैत
विश्व हिंदू परिषद ने रोहतक के श्मशान घाट मंदिर में जलाभिषेक किया। विश्व हिंदू परिषद ब्रज मंडल में यात्रा पूरी न करने का ठीकरा जी-20 की बैठक और मेवात में माहौल व प्रशासन पर फोड़ रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कल दिए बयान और नूंह प्रशासन द्वारा ब्रज मंडल यात्रा की परमिशन न मिलने के चलते विश्व हिंदू परिषद ने रोहतक में स्थित श्मशान घाट मंदिर में जलाभिषेक किया। यही नहीं अगले साल धूमधाम से ब्रजमंडल की यात्रा करने का भी ऐलान किया है।

उनकी जमीन खिसक चुकी : सुरेंद्र जैन
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने तो राकेश टिकैत द्वारा हिंदुओं की यात्रा निकालने पर प्रशासन को किसानों की ट्रैक्टर यात्रा निकालने तक की भी चेतावनी दी थी। जिसको लेकर भी सुरेंद्र जैन ने राकेश टिकैट पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी जमीन खिसक चुकी है। राकेश टिकैत को उन्हीं के इलाके के लोग जवाब दे रहे हैं, अगले बरस यह यात्रा धूमधाम से की जाएगी।
आसपास के मंदिरों में ही जलाभिषेक किया गया
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन का कहना है कि यह संयोग कभी-कभी आता है कि श्रावण मास में 8 सोमवार हो और आज सोम प्रदोष का भी योग है और हर हिंदू चाहता है कि वह शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक करें, मेवात के रहने वाले लोगों को भी यह अधिकार है कि वह शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक करें और सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके आस्था को ध्यान में रखते हुए उन्हें अनुमति मिलनी चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद ने संवेदनशीलता का ध्यान रखते हुए फैसला लिया है कि आसपास के मंदिरों में ही जलाभिषेक किया गया।इसके अलावा अगले बरस धूमधाम से ब्रज मंडल की यात्रा निकाली जाएगी और इसके लिए प्रशासन पहले से इंतजाम करें उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पहले समय रहते प्रशासन भुगतान प्रदान करता तो आज वह इस यात्रा में हिस्सा ले सकते थे।