road accident

Rohtak : कार ने मारी बाप-बेटी को टक्कर, बच्ची की मौत, पिता घायल

रोहतक

रोहतक के झज्जर रोड के पास एक कार ने एक छोटी सी बच्ची और उसके पिता को टक्कर मार दी है। दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं, और उन्हें रोहतक पीजीआई में उपचार के लिए लाया गया है। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने त्वरित ही मामले की जांच शुरू की है।

पुलिस के पहले जांच के अनुसार विजय नगर निवासी देवेंद्र स्कूटर और बाइक मिस्त्री हैं, जिन्होंने अपने दुकान के नीचे और ऊपर एक मकान बनाया हुआ है। सोमवार रात को वह घर के बाहर खड़ा था और उसकी करीब 4 साल की बेटी सुनैना सीढ़ियों पर बैठी थी। इसी दौरान रुपया चौक की तरफ से एक कार आई। जो अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से जा टकराई और फिर घर में जा घुसी।

कार ने बच्ची को सीधे घर की सीढ़ियों पर बैठी देखा और फिर उसके पिता को भी टक्कर मार दी। साथ ही, उन्होंने दुकान के बाहर खड़े वाहनों को भी टक्कर मारी। कार वाले व्यक्ति फिर फरार हो गए। इसके बाद हादसे में घायल हुए पिता-बेटी को रोहतक पीजीआई में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुनैना को मृत घोषित कर दिया है। पिता का इलाज जारी है।

Whatsapp Channel Join