Rohtak: CM Naib Saini reached Kiloi, drank milk collected from 101 houses and took blessings from women

Rohtak: किलोई पहुंचे CM नायब सैनी, 101 घरों से इकट्ठा दूध पीकर महिलाओं से लिया आशीर्वाद

रोहतक

हरियाणा के CM नायब सैनी शुक्रवार को Rohtak जिले के गांव किलोई में आयोजित अखिल भारतीय शिव कुमार मेमोरियल तृतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर तीखा हमला बोला। साथ ही, गांव की महिलाओं द्वारा 101 घरों से एकत्र किया गया दूध पिया और सरदारी का आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2013-14 में वक्फ बोर्ड विधेयक को लोकसभा में जल्दबाजी और हड़बड़ी में पेश किया था। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा था, जिसके नकारात्मक परिणाम सामने आए। बीजेपी सरकार ने अब इस विधेयक में संशोधन किया है, जिससे मुस्लिम समुदाय को भी असल फायदा मिलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की घटिया राजनीति अब उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि जब बिल में संशोधन किया गया, तो उन्हें (कांग्रेस को) तकलीफ होने लगी। यह मामला वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के अधीन है और न्यायपालिका सर्वोपरि है।

Whatsapp Channel Join

सीएम सैनी ने वाड्रा केस का भी जिक्र किया और कहा कि ईडी इस मामले की जांच कर रही है। अगर वाड्रा निर्दोष हैं तो उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए, प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के आरोपों को भी खारिज किया।

गांव की महिलाओं ने 101 घरों से दूध एकत्रित कर मुख्यमंत्री को बाल्टी में दूध पिलाया। इस पर मुख्यमंत्री सैनी ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि उन्हें किलोई की सरदारी में आकर बहुत सम्मान और अपनापन महसूस हुआ।

मुख्यमंत्री के इस दौरे को हुड्डा के गढ़ में राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है, जहां सैनी ने मंच से जनता से सीधे संवाद स्थापित कर भाजपा की नीतियों को जनता तक पहुंचाया।

read more news