Rohtak शहर के भैयापुर लाढ़ौत रोड़ पर नवयुग स्कूल पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी उसी स्कूल से पढ़ कर जा चुका है जिसमें उसने फायरिंग करवाई है। फिलहाल आरोपी युवक दिल्ली जेल में बंद है।
रोहतक शहर के भैयापुर लाढ़ौत रोड़ पर स्थित नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल पर फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से तीन दिल्ली के रहने वाले है और उनका सहयोग करने वाला एक युवक रोहतक जिले के मकड़ौली गांव का रहने वाला है।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने खुलासा किया कि यह फायरिंग रंगदारी मांगने के लिए नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ कर जा चुके युवक ने स्कूल संचालक के साथ रंजिश रखते हुए करवाई है। पुलिस चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेंगी तथा मुख्य साजिशकर्ता आरोपी को भी प्रोडक्शन वार्ड पर लिया जाएगा।

फायरिंग के बाद स्कूल में पैसों के लिए फेंकी पर्ची
बता दें कि 29 जुलाई को लाढ़ौत रोड़ स्थित नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल में घुसकर एक युवक ने फायरिंग की थी और 20 लाख रुपए रंगदारी देने की एक पर्ची भी डाली थी। पुलिस इस मामले की कार्रवाई करने में जुटी हुई थी और आज पुलिस को इस संबंध में कामयाबी भी मिली है।

रोहतक शहर डीएसपी विजेंदर सिंह ने बताया कि घटना वाले दिन पंकज, शादाब व चांद एक बाइक पर सवार होकर स्कूल के पास आए थे। शादाब निगरानी करने के लिए स्कूल से बाहर खड़ा हो गया, जबकि चांद मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंकज का इंतजार करता रहा। पंकज स्कूल के अंदर गया और उसने फायरिंग कर रंगदारी की पर्ची फेंकी थी और घटना को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए थे। घटना से पहले तीनों मकड़ौली गांव के हरदीप के पास रुके थे। इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रंजिश के चलते स्कूल में कराई फायरिंग
जांच में सामने आया है कि एक युवक दिल्ली जेल में बंद है जो इस स्कूल में 1 साल तक पढ़ा है। उसकी जन्म तिथि की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस स्कूल में आई थी और स्कूल संचालक ने उसकी जन्म तिथि पुलिस को बता दी।

उसी की रंजिश रखते हुए जेल में बंद इस शख्स ने यह फायरिंग करवाई है। डीएसपी का कहना है कि इस मामले में रंगदारी का कोई एंगल सामने नहीं आ रहा है। यह सिर्फ रंजिशन फायरिंग का मामला है। फिलहाल वे जांच कर रहे हैं और दिल्ली जेल में बंद युवक को भी जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। फिलहाल चारों आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।