Rohtak में एक व्यक्ति से शेयर मार्केट(share market) में निवेश(investment) के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पहले निवेश के नाम पर अलग-अलग तारीखों में 30 लाख 13 हजार रुपए जमा करवा लिए। व्हाट्सअप ग्रुप(WhatsApp group) भी ज्वाइन करवाया। वहीं जब पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकले, जिसके बाद मामले की शिकायत रोहतक के साइबर क्राइम(cyber crime) थाना में दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहतक के गांव शिमली निवासी कृष्ण सिंह ने साइबर क्राइम थाना में ठगी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 14 अप्रैल को उसके मोबाइल के वाट्सअप पर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक संदेश मिला। जिसके बाद उसे एक वाट्सअप ग्रुप भी ज्वाइन करवाया। जहां पर शेयर मार्केट में निवेश की स्कीम बताई गई। 5 मई को उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा और पंजीकरण करवाया। पंजीकरण के बाद ग्रुप के माध्यम से शेयर खरीदने व बेचने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अलग-अलग नंबर से उसके पास मैसेज आते और शेयर खरीदने के लिए कहते और अकाउंट नंबर भी भेजते। शेयर खरीदने के नाम पर उससे रुपए मांगते।
उनके कहे अनुसार 6 मई को 50 हजार, 7 मई को 50 हजार, 8 मई को 2 लाख, 9 मई को 2 लाख, 13 मई को 4 लाख 63 हजार, 15 मई को 8 लाख 50 हजार, 22 मई को 12 लाख विभिन्न खातों में जमा कर दिए। जब पैसे निकालने चाहे तो रुपए नहीं निकले। जब उनसे पूछा तो कहा कि 7 लाख रुपए और जमा करवाने होंगे, तब जाकर ये पैसे निकलेंगे। उससे 30 लाख 13 हजार की ठगी हुई है। शक होने पर मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।