marpit

Rohtak : पत्नी की हत्या कर पति फरार

रोहतक

हरियाणा के Rohtak के गांव काहनौर में युवक पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार शनिवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी के साथ मारपीट की जिसके बाद उन्होंने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही चलेगा।

जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान काहनौर निवासी अन्नू के रूप में हुई है। उनके पति के साथ घरेलू कलह के चलते पहले भी झगड़ा होता रहता था। शनिवार को भी उनके बीच झगड़ा हुआ और मारपीट हुई। वारदात के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी का गला दबाया और मौत के घाट उतार दिया। मृतका अन्नू दो बच्चों की मां थी।

अन्य खबरें