Rohtak के रेलवे रोड पर पुश्तैनी प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने सुबह 3 बजे जमीन पर बने मकान को गिरा दिया, जिसके बाद वहां पर हंगामा हो गया। वहीं सूचना पाकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में जंगल राज हो गया है।
जानकारी देते हुए राजकुमार नाम के युवक ने बताया कि उनकी करीबन 150 वर्षों पुरानी पुश्तैनी प्रॉपर्टी है जिस पर एक मकान बना हुआ है। पीड़ित ने बताया कि उनके परिवार के दो पक्षो में से एक पक्ष ने अपना हिस्सा बेच दिया जबकि दूसरा पक्ष हम लोग हैं, जो खरीदने वाले लोग हैं उन्होंने हमारे घर का रास्ता रोक दिया जिसके चलते आए दिन विवाद हो रहा है।
दूसरा पक्ष गुंडे भेजकर करते है मार-पिटाई
राजकुमार ने बताया कि यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही आए दिन दूसरा पक्ष गुंडे भेज कर मार पिटाई करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को भी सूचना दी लेकिन 45 मिनट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के सामने भी तोड़फोड़ आरोपी करते रहे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुलिस अधिकारियों को लताड़ा
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज हो गया है और कोई किसी की नहीं सुन रहा। राजकुमार की पत्नी और उनके साथ मिलकर उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है छोटे-छोटे बच्चे हैं और आए दिन गुंडे बदमाश आकर उन्हें धमकी देते रहते हैं।