हरियाणा के Rohtak में सर्वखाप पंचायत की बैठक नांदल भवन में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने की। इस बैठक में पेरिस ओलंपिक में महिला पहलवान विनेश फौगाट को अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर चर्चा हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विनेश फौगाट के भारत लौटने पर एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा और विनेश को गोल्ड मेडल व आयरन लेडी के खिताब से नवाजा जाएगा। ओमप्रकाश नांदल ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर जहां विनेश पहुंचेगी, वहां रास्ते में हर जगह स्वागत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आखिर किस वजह से विनेश का वजन बढ़ा, इस बारे में सहयोगी स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जाए। इस मुद्दे पर सर्वखाप पंचायत हरियाणा की ओर से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा।