Rohtak: Papers in Nekiram College library, students wandering outside to study, said- this is injustice

Rohtak: नेकीराम कॉलेज की लाइब्रेरी में पेपर, पढ़ाई के लिए बाहर भटक रहे छात्र, बोले- यह अन्याय है

रोहतक

Rohtak स्थित पीजीआईएमएस (नेकीराम कॉलेज) में पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई उस वक्त प्रभावित होने लगी जब कॉलेज प्रशासन ने इकलौती लाइब्रेरी को परीक्षा केंद्र में तब्दील कर दिया। इससे लाइब्रेरी महीने में 15 से 20 दिन तक बंद रहने लगी है, जिससे छात्र अभ्यास और अध्ययन से वंचित हो रहे हैं।

पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी, अब परीक्षा केंद्र बनी

छात्रों ने बताया कि उन्हें हर सेमेस्टर में लाइब्रेरी फीस चुकानी पड़ती है, लेकिन जब पढ़ने की बारी आती है तो उन्हें परीक्षा चलने के कारण प्रवेश नहीं दिया जाता। ऐसे में वे निजी लाइब्रेरी का सहारा ले रहे हैं, जिससे अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है।

पहले से थे चार परीक्षा हॉल, फिर भी लाइब्रेरी का इस्तेमाल

कॉलेज परिसर में पहले से चार परीक्षा हॉल मौजूद हैं। मगर हाल ही में एक पेपर लीक की घटना के बाद उन हॉल्स का उपयोग बंद कर दिया गया, जिसके चलते लाइब्रेरी को वैकल्पिक परीक्षा केंद्र बना दिया गया।

Whatsapp Channel Join

इंटर्न एसोसिएशन ने उठाई आवाज

स्नातक छात्र इंटर्न एसोसिएशन ने इस मुद्दे को कई बार प्रशासन के समक्ष रखा है, लेकिन समाधान नहीं निकला। एसोसिएशन का कहना है कि लगातार परीक्षाएं चलने के कारण छात्रों को निरंतर पढ़ाई के लिए जगह नहीं मिल पा रही है।

प्रशासन का पक्ष

कॉलेज प्रशासन का कहना है कि लाइब्रेरी एक “अतिरिक्त सुविधा” है, जिसे जरूरत पड़ने पर वापस लिया जा सकता है। लेकिन छात्रों का कहना है कि जब वे सुविधा के लिए शुल्क चुका रहे हैं, तो उन्हें उसका पूरा लाभ मिलना चाहिए

read more news