Rohtak के गांधी कैंप के पास मातु राम कम्युनिटी सेंटर 2 दिन की नवजात बच्ची को फेंक कर चला गया। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने जब बच्ची को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को रोहतक पुलिस थाने में ले जाया गया। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस अब उसके माता-पिता की खोज में जुटी है।
मिली जानकारी केअनुसार रोहतक के पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मातु राम कम्युनिटी सेंटर के पास एक नवजात बच्ची मिली है। किसी अज्ञात महिला ने बच्ची को जन्म के बाद फेंक दिया था। पुलिस अब उस महिला की तलाश करेगी। वे अस्पतालों से भी रिकार्ड लेंगे जहां पिछले कुछ दिनों में किसी महिला ने बच्ची को जन्म दिया हो। बच्ची के माता-पिता की तलाश उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले बच्ची के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। अभी तक बच्ची की देखभाल चिकित्सकों की निगरानी में है।