ठगी

Rohtak में ठगों का आतंक, Share Market में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, केस किया दर्ज

रोहतक

Rohtak के सेक्टर-14 निवासी एक व्यक्ति के साथ Share Market में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। वाट्सअप के जरिए अपराधियों ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया। वाट्सअप पर शेयर मार्केट में निवेश का मैसेज मिला था। इसके बाद पीड़ित आरोपियों के झांसे में फंस गया। पीड़ित से अपराधियों ने 15.55 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।

रोहतक के सेक्टर-14 निवासी हिमांशु सचदेवा ने साइबर क्राइम थाने में धोखधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 24 सितंबर को उसके मोबाइन के नंबर पर शेयर मार्केट में निवेश की स्कीम का मैसेस वाट्सअप पर आया। जिसमें प्रति शेयर खरीदने व बेचने पर 10-20 प्रतिशत का मुनाफा बताकर वाट्सअप पर प्रोसेस बताने लगे। इसके बाद अलग-अलग नंबर से कंपनी का मैनेजर, असिस्टेंट आदि बताकर पैसे निवेश करने के लिए कहा। इसके बाद एक वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा।

पीड़ित ने बताया कि 25 सितंबर से लेकर 19 अक्टूबर तक कुल 6 ट्रांजेशन की। जिनमें कुल 15 लाख 55 हजार रुपए उनके अकाउंट में डाले। वहीं आईडी में मुनाफे का लालच दिखाते रहे। जब आईडी में दिखाई दे रही रकम निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकली। पैसे निकालने के नाम पर 6 लाख 50 हजार रुपए की डिमांड की। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

अन्य खबरें पढ़ें….