हड़ताल पर बैठे क्लर्कों ने सरकार को दी चेतावनी

रोहतक

35400 रुपए पे ग्रेड की मांग को लेकर क्लर्कों की हड़ताल को 1 महीने से ज्यादा हो गया है। क्लर्कों को सरकार ने बातचीत के लिए भी बुलाया लेकिन सहमति नहीं बन पाई। जिसके चलते अब क्लर्क सड़कों पर उतर आए हैं। आज रोहतक में सरकार का पुतला हाथों में ले नारेबाजी करते हुए क्लर्कों  ने विरोध प्रदर्शन किया और भगत सिंह चौक पर सरकार का पुतला जला अपना गुस्सा निकाल दिया। दूसरी तरफ क्लर्क महिलाओं ने सड़क पर बैठकर सरकार का मातम भी मनाया।

किस मुंह से वोट मांगने आएगी सरकार

दूसरी तरफ क्लर्क महिलाओं ने सड़क पर बैठकर सरकार का मातम भी मनाया। क्लर्कों ने सरकार को साफ चेतावनी दे दी है कि अब हमें हमारा पे कमीशन नहीं दिया जा रहा तो फिर चुनाव में किस मुंह से वोट मांगने आएंगे और इसका जवाब चुनाव के दौरान इनको दिया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे क्लर्को का कहना है कि सरकार उनकी बेइज्जती करने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार मोलभाव करने में लगी है। सरकार ने कहा कि 21400 पर बात कर लो जो क्लर्कों को किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। क्लर्कों का कहना है कि जब तक 35400 का पे ग्रेड उन्हें नहीं दिया जाएगा यह हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगी और क्लर्क सरकार को झुका कर ही दम लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *