इन दिनों हरियाणा पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा आए दिन भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेने पर लगे हुए है। जिनके द्वारा कभी हिसार में विपक्ष आपके द्वारा कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर हमला किया जा रहा है, तो कभी रोहतक में प्रैसवार्ता कर भाजपा-जजपा सरकार पर शब्दों का हमला किया जा रहा है।
पूर्व सीएम ने भाजपा पर किया हमला
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसार में हुए विपक्ष के समक्ष कार्यक्रम के बाद पहले से अधिक आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं। सोमवार को रोहतक में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में बोलते हुए पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह विपक्ष आपके समक्ष नहीं, विकल्प आपके समक्ष बन गया है। क्योंकि मौजूदा सरकार केवल लूट, झूठ और फूट की राजनीति करने में लगी हुई है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था का दीवाला पिटा हुआ
प्रदेश की गठबंधन सरकार पूरी तरह से विफल है, इसलिए आप लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं और प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यही नहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था का भी पूरी तरह से दीवाला पिटा हुआ है। कैग रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, वह भी सरकार की पोल खोल रहा है और अब पब्लिक अकाउंट कमेटी की रिपोर्ट और भी साफ कर देगी।
सभी धर्मों को अपनी यात्राएं निकालने का अधिकार
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लेह हादसे में शहीद हुए सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रज मंडल यात्रा दोबारा से निकलने की जो अनुमति ली जा रही है, उसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सभी धर्मों को अपनी यात्राएं निकालने का अधिकार है। सरकार का दायित्व बनता है कि भाईचारा नहीं बिगाड़ना चाहिए।