Rohtak में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते हॉस्पिटलों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रोहतक के सिविल अस्पताल में 25 से 30% मरीजो की ओपीडी बढ़ गई है।

वहीं अस्पताल में ज्यादातर आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत व स्कीन के मरीज पहुंच रहे हैं।

जानकारी देते हुए डॉक्टर दिनेश मलिक ने बताया की पॉल्यूशन अत्यधिक बढ़ गया है जिसके लिए लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि ज्यादा जरूरी ना हो तो लोग घरों से बाहर न निकले इसके अलावा सुरक्षित मास्क का भी प्रयोग करें।

साथ ही उन्होंने बताया कि स्क्रीन पर एलर्जी खुजली फुंसी के मामले सामने आ रहे हैं जो पूरी तरह से बढ़ते प्रदूषण के कारण है।

वहीं ज्यादातर लोगों को आंखों में दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है।



 
	






 
						 
						