नूंह में हुई हिंसा के विरोध में रोहतक जिले की कलानौर तहसील में व्यापारी और हिंदू संगठनों ने मिलकर बाजार को पूरी तरह से बंद किया है। साथ ही इस हिंसा के विरोध में उन्होंने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग तहसीलदार को सौंपा मांगों का ज्ञापन, तहसीलदार भी बोले बिल्कुल है शांति।
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
माहौल को देखते हुए तहसीलदार राकेश सैनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों से बात की। जिसके बाद व्यापारियों ने तहसीलदार को अपनी मांगे बताते हुए ज्ञापन सौंपा ताकि सरकार तक बात पहुंचे। व्यापारियों का कहना है कि नूंह में जो हिंसा हुई वह बहुत गलत है।
उनके दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए। वहीं तहसीलदार राकेश सैनी ने भी कहा कि व्यापारियों ने उन्हें जो ज्ञापन दिया है वह इस मांग को सरकार तक पहुंचा देंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक उनके क्षेत्र की बात है तो यहां पर बिल्कुल शांति की स्थिति बनी हुई है।

