ROAD ACCIDENT

Rohtak में दर्दनाक हादसा : कार को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा, 2 लोगों की मौत

रोहतक

Rohtak में दिल्ली हाईवे एनएच-9 पर कार और बाइक का भयानक एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद कार को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहा ट्रक भी पलट गया।

मिली जानकारी के अनुसार मगंलवार को गांव खरावड़ के नजदीक कारौर पुल के ऊपर कार और बाइक के बीच भयानक टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक युवक रोहतक के गांव कारौर के बताए जा रहे हैं। बता दें कि पहले बाइक और कार का एक्सीडेंट हुआ है। एक्सीडेंट के बाद कार आगे की तरफ चलती हुई रोड़ के दूसरी तरफ चली गई। इसी दौरान सामने से ट्रक आ रहा था।

ट्रक चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रोहतक के गांव कारौर के बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *