नेशनल हाईवे-152 डी पर खड़े पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा उस समय हुआ, जब पिकअप नारनौल से चंडीगढ़ सब्जियां लाने जा रही थी।
रास्ते में रोहतक के गांव खैरड़ी स्थित टोल के पास रुके तो ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
महेंद्रगढ़ जिले के सदर थाना नारनौल के गांव महरमपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह अपनी पिकअप डाला लेकर नारनौल से नेशनल हाईवे-152 डी से होते हुए चंडीगढ़ सब्जियां लेने के लिए जा रहे थे। उनके साथ उनका भतीजा करीब 27 वर्षीय अनिल भी पिकअप लेकर चंडीगढ़ जा रहा था, जो उनके आगे-आगे चल रहा था।
अचानक टोल पर खड़े पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी। सुनील ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाते समय उनके भतीजे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।