युवकों के दो गुट आपस में भिड़े, झगड़े के दौरान चली गोली में गंभीर रुप से घायल हुआ युवक

रोहतक

रोहतक पावर हाउस स्थित तिकोना पार्क के पास युवकों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडों से बुरी तरह से युवकों को पीटा गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली युवक के पेट में लग गई।

घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों घायल युवकों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है। मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फिलहाल इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

झगड़े के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा

Whatsapp Channel Join

आज दोपहर लगभग सवा दो बजे दर्जनों की संख्या में युवकों के दो गुट किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए और फायरिंग कर दी। जिसमें चुलियाना गांव के छोटू के पेट में गोली लगी है। यही नहीं हमलावर युवक अपने हाथों में लाठी और डंडे भी लिए हुए थे। लाठी-डंडों से भी छोटू और रुड़की गांव के रहने वाले अंकित पर हमला किया गया।

सीसीटीवी फुटेज देश की जा रही आरोपियों की पहचान

Screenshot 245

आस पड़ोस के लोगों ने इस मामले में डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। घटना की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस और डीएसपी विवेक कुंडू मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इस घटना के पीछे कारण क्या रहे हैं। वंही पुलिस इस मामले में मीडिया के कैमरे से बचती नजर आ रही है ।