marpit

Rohtak : पुस्तैनी प्लॉट नहीं बेचा तो पति ने ढाया ऐसा जुल्म

रोहतक

Rohtak में एक महिला के साथ पति द्वारा हाथापाई करने की घटना सामने आई है। इन दोनों की शादी को लगभग 10 महीने पहले ही की गई थी। यह नहीं पहली बार थी जब विवाहिता के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है। इसके अलावा, पति ने महिला पर जमीन को बेचने का दबाव डाला था। जब महिला ने इसे मना किया, तो पति ने उसे मारा। इसकी शिकायत पुलिस को की गई है।

मिली जानकारी के निवासी मीनू चौधरी ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2023 के जुलाई में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति ने उन्हें पैसों के मामले में परेशान करना शुरू कर दिया था। महिला ने कहा कि उसके पति ने उसे पहले भी कई बार मारा है और अब भी उसने उसकी लात-घुसों व डंडों से पिटाई की हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की है और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।

Block Title