छोटूराम स्टेडियम की पहलवान सविता दलाल ने तुर्की के इस्तांबुल में 31 जुलाई से 6 अगस्त तक हुई अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
सविता दलाल ने एक साल में तीन गोल्ड मैडल अपने नाम किए हैं । पिछले महीने हुई अंडर-17 में एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है और मई महीने में जूनियर एशिया खेलो में गोल्ड मैडल जीत चुकी है।
आज सविता दलाल का रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में पहुंचने पर खिलाडियों और कोच द्वारा भव्य स्वागत किया गया । वही अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक भी मौजूद रही।
गोल्ड मेडल विजेता पहलवान सविता ने बताया कि उसका फाइनल में जापान की आनो के साथ कड़ा मुकाबला रहा, लेकिन आखरी समय में उसने खेल अपने नाम किया। जिसके बाद गोल्ड मेडल मिला और गोल्ड मेडल पाकर बहुत खुश हुई ।
कुश्ती खिलाड़ी सविता ने बताया कि इस गोल्ड मेडल का श्रेय अपने कोच और परिवार वालो को देना चाहती हूूं, जिसने मेरा हर समय साथ दिया और कड़ी मेहनत करवाई। आगे मेरा लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना है, उसके लिए दिन रात मेहनत करूंगी।
वहीं सविता के कोच मनदीप सैनी ने बताया कि सविता हर समय कड़ी मेनहत करती है, वह पिछले साल भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है और एक साल में तीन गोल्ड अपने नाम किए हैं। उन्हें उमीद है जिस तरह से वह खेलती है, उससे लगता है कि यह ओलंपिक तक खेले।