छोटू राम स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाली महिला पहलवान मांशी अहलावत और पूजा गहलोत का ट्रायल के बाद चीन में आयोजित होने वाले एशियन गेम में सिलेक्शन हो गया है। जिसे लेकर यह दोनों काफी खुश हैं और इन्हें पूरी उम्मीद है कि वह इस प्रतियोगिता से देश के लिए मेडल लेकर लौटेंगी।
लेकिन कहीं ना कहीं विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल के एशियन गेम में भेजे जाने को लेकर नाराज भी हैं। उनका कहना है कि ट्रायल के बाद ही किसी का चयन होना चाहिए। ऐसे तो जूनियर पहलवानों का मनोबल टूट जाएगा।
कोच को खिलाड़ियों से गोल्ड़ की उम्मीद
कोच मनदीप सैनी और अनिल कुमार भी अपने इन दोनों शागिर्द की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में यह दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रर्दशन करेंगे। कोच मनदीप को पूरी उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी गोल्ड़ मेडल जीतकर ही लौटेंगी।
उम्होंने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को ट्रायल में छूट देने का मामला सरासर गलत फैसला है। खेलों में देश की बेस्ट टीम जानी चाहिए, ताकि हमारा तिरंगा प्रतियोगिता में लहराए। जिस तरह से रवि दहिया ने इंजरी होने के बावजूद भी ट्रायल दिया उसी तरह से विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी ट्रायल होना चाहिए थे। ।

