Rohtak जिले के सुनारिया गांव में हत्या के मामले में आरोपी युवक की कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम दे बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि हत्या करने वाले सभी बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुनारियां गांव का रहने वाला 27 वर्षीय रविन्द्र अपने घर से खाना खाकर बाहर निकाला था। इसी दौरान दो गाड़ियों में कई बदमाश पहुंचे और रविंद्र पर फायरिंग कर दी। रविंद्र जान बचाने के लिए एक गली में भागा तो गाड़ियां भी पीछे-पीछे गली के अंदर घुस गई। इस दौरान रविंद्र भाग कर एक घर में घुसा, लेकिन घर की दूसरी ओर का दरवाजा बंद मिलने की वजह से बदमाशों ने उतरकर रविंद्र को गोलियां मार दी। जिसे आनन-फानन में रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां पर रविंद्र ने दम तोड़ दिया।

मृतक रविन्द्र पर था हत्या का केस दर्ज
बताया जा रहा है कि रविन्द्र पर हत्या का मामला दर्ज है और वह इस मामले में फिलहाल जेल से बाहर आया हुआ था। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जांच अधिकारी हरेंद्र ने बताया कि मृतक के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज था और वह इस मामले में कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।