Rohtak दिल्ली बाइपास स्थित आईजी कार्यालय के पास वीरवार शाम तीन-चार युवकों ने एक कार चालक पर लाठी-ड़डों से हमला कर दिया। आरोपियों ने कार के शीशे तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने घायल युवक को पीजीआई में भर्ती करवाया। जहां युवक का उपचार चल रहा है। हालांकि कल रात तक घायल युवक ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। हालांकि मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
रोहतक के दिल्ली बाईपास स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक कार चालक पर दूसरी कार में सवार तीन-चार युवकों ने हमला कर दिया। हमला करने के बाद तीनों युवक कार में तोड़फोड़ कर मौके से गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए। वहीं आस-पास के लोगों ने घायल युवक को पीजीआई में भर्ती करवाया। घायल युवक का पीजीआई में उपचार चल रहा है। पट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहे है कि तीन चार युवक एक युवक को पिट रहे हैं ओर उसके सिर पर डंडों से वार किया गया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक करौंथा का रहने वाला है। हालांकि देर रात तक हमले की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई थी।