Rohtak में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी मौत का विडियो भी सामने आया है। मृतक की पत्नी व सुसराल वाले उस पर उसका प्लाट पत्नी के नाम करने को लेकर दवाब बना रहे थे। जिससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई ने बताया कि संदीप की शाद करीब डेढ़ साल पहले झज्जर के गांव दुजाना निवासी भारती के साथ हुई थी। उसकी पत्नी के मायके वाले हमेशा संदीप पर दबाव डालते थे कि वह अपना प्लाट अपनी पत्नी के नाम कर दें, जिस वजह से उसका उसकी पत्नी के साथ झगड़ा भी होता था। संदीप की पत्नी कई- कई दिन तक अपने मायके रहने लगी।
परेशान होकर की आत्महत्या
संदीप के भाई ने बताया कि वह अपनी पत्नी को समझा कर घर ले आया, लेकिन उसके सुसराल वाले प्लाट भारती के नाम करने की जिंद पर अड़े थे। भारती को ढाई महीने पहले एक लड़का हुआ था। जिसको मिलाने के लिए वह अपने मायके गई थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। अपनी पत्नी भारती को लेने के लिए संदीप कई बार गया पर सुसराल वालों ने संदीप को उसकी पत्नी और बच्चे से मिलने नहीं दिया। जिससे परेशान होकर संदीप डिप्रेशन में रहने लगा।
बताया जा रहा है कि संदीप ने डिप्रेशन की वजह से जहरीला पदार्थ खा लिया और इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके सुसराल वालो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।