Rohtak के कमला नगर निवासी एक युवक के नहर में डूबने का मामला सामने आया है। युवक घर से जिम में जाने के लिए निकला था, लेकिन बाद में वह दोस्तों के साथ नहर पर नहाने चला गया। तेज बहाव के कारण वह नहर में डूब गया। इसकी सूचना मिलते ही परिजन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुट गई हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
रोहतक के कमला नगर निवासी राजेश ने अपने बेटे देव के नहर में डूबने की शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाना में दी। शिकायत में बताया गया कि उनके तीन बच्चे हैं (दो लड़के और एक लड़की)। उनका बीच वाला लड़का, 21 वर्षीय देव, बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करता है। शुक्रवार को देव जिम में प्रैक्टिस करने के लिए घर से निकला था। रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि देव पराहवर हेड पर नहाते समय डूब गया। वह अपने दोस्तों के साथ नहर पर नहाने गया था, जहां तेज बहाव के कारण बह गया और डूब गया। सूचना मिलते ही देव की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस और एनडीआरएफ की कार्रवाई
शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी श्रद्धानंद ने बताया कि कमला नगर निवासी देव के नहर में डूबने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसकी तलाश में जुट गई। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। युवक की तलाश की जा रही है और नहर में झज्जर एरिया तक खोजबीन की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।