Rohtak Nursing Association protest

Rohtak : नर्सिंग एसोशिएसन ने आज भी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, 16 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर रहेगा पूरा स्टाफ

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की हड़ताल के बाद अब नर्सिंग एसोसिएशन की भी 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल हुई है। सरकार को सीधे-सीधे शब्दों में चेतावनी दी है कि 16 जनवरी तक उनकी मांगे नहीं मानी तो नर्सिंग एसोसिएशन 16 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर चला जाएगा और इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। नर्सिंग एसोसिएशन ने 7200 अलाउंस सी ग्रेड से बी ग्रेड में करने की मांग की है साथ ही सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। नर्सिंग एसोसिएशन ने भी सरकार के खिलाफ अल्टीमेटम दे दिया है रोहतक पीजीआई के पार्क में इकट्ठा हुए नर्सिंग एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

दरअसल नर्सिंग एसोसिएशन ने आज 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की थी जिसके बाद नर्सिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य 2 घंटे के लिए पार्क में इकट्ठा हुए और सारा काम का छोड़ दिया, अब नर्सिंग एसोसिएशन ने सरकार को अल्टीमेट में दिया है कि यदि 16 जनवरी तक उनकी मांग नहीं मानी तो पूरा स्टाफ सामूहिक अवकाश पर चला जाएगा यदि ऐसा होता है तो सरकार की मुश्किलें और बढ़ जाएगी। क्योंकि जिस तरह से कोविड के नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं इससे मेडिकल स्टाफ का सरकार के खिलाफ आंदोलन करना सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती है।

वहीं दूसरी ओर जानकारी देते हुए नर्सिंग एसोसिएशन के जिला प्रधान विकास फौगाट ने बताया कि सरकार से बार-बार बातचीत की गई और सरकार को चेताया भी गया था लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए अब उनकी हिम्मत जवाब दे चुकी है और 16 जनवरी तक सरकार ने मांग नहीं मानी तो सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने बताया कि 7200 अलाउंस इसके अलावा सी ग्रेड से बी ग्रेड में उनका ग्रेड किया जाए।