हरियाणा के रोहतक में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर पुलिस सख्ताई बरत रही है। त्योहारी सीजन के चलते दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर फड़ी लगाकर सामान बेच रहे हैं, जिसके चलते बाजार में भीड़ बढ़ती है। एसपी हिमांशु गर्ग ने निर्देश दिए है कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और सामान भी जब्त किया जाएगा।
इसके बाद 3 दुकानदारों पर मामले दर्ज हुए हैं, जबकि मंगलवार को पुरानी सब्जी मंडी एरिया में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस व दुकानदारों के बीच बवाल भी हुआ था।
पहला मामला गोहाना अड्डा रोहतक से किया दर्ज
पुलिस गश्त के दौरान गोहाना अड्डा रोहतक से दयानंद मठ रोहतक की तरफ जाते समय एक दुकानदार दुकान के बाहर मोमबत्तियां, लडियां व कागजी तस्वीर की फड़ी लगाकर रोड पर अतिक्रमण किए हुए था। जिसके कारण आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दुकानदार की पहचान गुरुनानकपुरा निवासी विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई। अतिक्रमण करने वाले दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरा मामला भिवानी स्टैंड पर फोल्डिंग लगाकर कपड़े बेचने वाले पर कार्रवाई
भिवानी स्टैंड पर पैदल गश्त करते हुए पुलिस को पंजाब नेशनल बैंक के पास एक व्यक्ति दुकान के बाहर फोल्डिंग पर कपड़ों की फड़ी लगाकर रोड का अतिक्रमण किए हुए था। जिससे लोगों और वाहनों को आने-जाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। फड़ी मालिक के पूछताछ कि तो उसकी पहचान सुभाष नगर निवासी हरिश कुमार के रूप में हुई। समझाने के बाद भी सामान सड़क से नहीं उठाया तो उसके खिलाफ पुरानी सब्जी मंडी थाना में मामला दर्ज किया गया।
तीसरा मामला दिल्ली रोड़ से दर्ज
पुलिस को दिल्ली रोड पर काफी भीड़ व व्हीकल जाम दिखा। जहां दुकान के बाहर कपड़ों की सेल लगाई हुई थी। जिस कारण काफी भीड़ व रास्ता ब्लॉक हो रहा था। उस व्यक्ति की पहचान दरियाव नगर निवासी भगत सिंह के रूप में हुई। उसने सड़क से सामान उठाने के लिए बार-2 कहने के बावजूद भी सामान नहीं उठाया। उसके खिलाफ PGIMS थाने में मामला दर्ज किया गया है।