Screenshot 467

खाटूश्याम के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात, रोहतक से रींगस के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन

धर्म बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक से खाटू श्याम दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। रोहतक-रींगस ट्रेन को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सांसद ने खुद भी इस ट्रेन में सफर किया। सांसद ने कहा कि वे खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाने के लिए करीब 7 घंटे रेल मंत्रालय में रहे थे और जब सकारात्मक जवाब मिला तो वहां से आए थे। जिसके बाद श्रद्धालुओं को यह सौगात मिली है।

अब रोहतक में आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं को खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि रोहतक से रिंग्स तक स्पेशल ट्रेन चला दी गई है। इस ट्रेन को आज रोहतक लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से यह मांग उठ रही थी और आज केंद्र सरकार ने उस मांग को पूरा कर दिया है। खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए चलाई गई इस ट्रेन से श्रद्धालु उसी दिन वापस भी आ सकते हैं।

सांसद बोले, रेल मंत्री का आभार, जो भी मांगे रखी वही हुई हैं पूरी

Whatsapp Channel Join

सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि रेलवे मंत्रालय को अभी तक उन्होंने जितनी भी मांग रखी है वे सभी मांगे पूरी की गई। अब उनका लक्ष्य वंदे भारत ट्रेन को वाया रोहतक करवाने का है और इसके लिए वह केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत कर इस मांग को भी जल्दी पूरा करवाएंगे। इसके अलावा कई ऐसी ट्रेन है जिनका स्टॉपेज नांगलोई या अन्य कई रेलवे स्टेशनों पर करवाने के लिए भी वह अपनी मांग रख चुके हैं।

24 घंटे में दर्शन करके वापस आ पाएंगे श्रद्धालु

सांसद ने कहा कि इस ट्रेन की खासियत यह रहेगी कि इसमें जाने वाले श्रद्धालु उसी दिन खाटू श्याम के दर्शन करके वापस आ सकेंगे। यह ट्रेन अल सुबह रोहतक से लेगी और रींगस पहुंचेगी। वहीं शाम को रींगस से चलकर वापस रोहतक पहुंचेगी। जिससे श्रद्धालु 24 घंटे में दर्शन करके वापस आ पाएंगे। जिसके लिए टाइम टेबल निर्धारित किया जाएगा।

रोहतक को मिले वंदे भारत ट्रेन

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन जो जयपुर से चलाई जाएगी, वह वाया रोहतक चले। इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि रोहतक को एक वंदे भारत ट्रेन भी चंडीगढ़ के लिए मिले। साथ ही हिसार इंटरसिटी ट्रेन का सदर बाजार रेलवे स्टेशन पर ठहराव की यात्री मांग कर रहे हैं। उसके लिए रेल मंत्री से मिलकर ठहराव करवाया जाएगा।

कुरुक्षेत्र-दिल्ली एक्सप्रेस का नांगलोई ठहराव की मांग को पूरा करवाने का प्रयास

सांसद ने कहा कि कुरुक्षेत्र-दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव नांगलोई में करने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। उसका ठहराव भी नांगलोई में करवाया जाए, इसके लिए भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की 508 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है, उनमें रोहतक भी एक है। साथ उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि स्टेशन का एक नक्शा यात्रियों के लिए लगाए।